7th Pay Commission : 7 वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी की जाएगी. राजस्थान सरकार ने घोषणा की है कि सातवें वेतन आयोग के तहत सभी सरकारी कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जानेवाला है. इसके अलावा सरकार ने ऐलान किया है कि रिटायर लोगों की पेंशन में भी 4 फीसदी महंगाई सब्सिडी बढ़ाई जाएगी.
DA में होनेवाली इस बढोतरी से राजस्थान राज्य के सभी सरकारी कर्मचारीओं में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. हालही में गुजरात सरकार ने भी अपने सभी राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाकर बोनस दिया था इसके बाद अब राजस्थान सरकार भी इस बढोतरी सामने आता हुआ देखने को मिला.
आज के इस आर्टिकल में हम 7th Pay Commission पर विस्तार से चर्चा करने वाले है, इसलिए यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है. खासकर आप गुजरात और राजस्थान के निवासी और सरकारी कर्मचारी है तो. आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं ताकि आप इसके बारे में सभी खास बातें जान सके.
7 वा वेतन आयोग
सातवें वेतन आयोग के अनुसार गुजरात सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को काफी भारी बोनस दिया है. गुजरात राज्य के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने घोषणा की है कि सभी राज्य कर्मचारियों का डीए बढ़ाया जाएगा. इनके बाद अब राजस्थान में जनवरी 2024 से राजस्थान राज्य कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 4% बढाया जाएगा.
जी हाँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके सातवे वेतन के तहत राज्य सेवा और पंचायत सेवा के साथ 71 लाख राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और बढ़ोतरी मिलेगी. जबकि कीमतें बढ़ने की स्थिति में बढ़ी हुई सब्सिडी से 4.73 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा. अगले महीने से सरकारी कर्मचारियों के बैंक खाते में बढ़ी हुई सैलरी का भुगतान किया जाएगा. यहां एक बात जरूर यद् रखे कि यह इन्क्रीमेंट का पैसा तुरंत नहीं बल्कि तीन किस्तों में दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी को 1,20,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी
कितना भुगतान करेगी राजस्थान सरकार?
आपके जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 6 महीने के महंगाई बिल पर नजर डालें तो गुजरात राज्य सरकार को अपने कर्मचारियों के बिलों में करीब 1129.51 करोड़ रुपये का भुगतान करना है. भुगतान की जाने वाली राशि तीन किस्तों में कर्मचारियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी. इससे यह फायदा होगा कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनका वेतन मिल जाएगा और इसका बोझ राज्य सरकार को नहीं उठाना पड़ेगा. इसलिए यह पैसा किस्तों में चुकाया जाएगा.
2023 में जुलाई महिने में बढा था डीए
जुलाई 2023 की शुरुआत में राजस्थान राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ा दिया था. तब भी यह डीए 4 फीसदी इतना ही बढा था. तब बढोतरी के दौरान इस 7 वा वेतन आयोग से 4.40 लाख सरकारी कर्मचारियों और 4.60 लाख पेंशनभोगियों को फायदा हुआ था.
राज्य सरकार ने यह महंगाई भत्ता जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक तीन तिमाहियों में जारी किया था. सरकार जब भी महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो इस बात का विशेष ध्यान रखती है कि राज्य के सभी कर्मचारियों को महंगाई का सामना करने मे किसी तरह की कोई परेशानी न हो.