PM Aadhar Card Loan Yojana 2024 : आज के महंगाई के दौर में सभीको मुश्किल हालात में पैसों की जरुरत पड़ती तो जरूर है. इस मुश्किल घडी में जरासल लोग अपने क्रेडिट कार्ड लोन का उपयोग करते है जिस पर उन्हें भारी भरकम इंटरेस्ट पेड करना पड़ता है. आपके इसी समस्या को मन में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की एक नयी योजना लॉन्च की गयी है. जिससकी वजह से आपके मुश्किल समय कोई आपका गैरफायदा ना उठाये.
नरेंद्र मोदीजी की इस नयी योजना का नाम है PM Aadhar Card Loan Yojana 2024. इस योजना के अंतर्गत आपको बहुत ही सस्ते इंटरेस्ट रेट पर आपकी जरुरत के अनुसार 2 लाख रुपये तक लोन मिलनेवाला है. इस लोन के लिए आपको कही नया खाता खोलने की जरुरत नहीं है, नाही आपको किसी सरकारी दफ्तर में जाने की जरुरत है. इस योजना का फायदा आपको आपके किसी भी बैंक के अकाउंट से मिलनेवाला है. चलो तो फिर आज के इस आर्टिकल में इस लोन योजना का फायदा कैसे उठाना है उसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है.
PM Aadhar Card Loan Yojana क्या होती है? aadhar card loan kaise milta hai
इस प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत करने की पहली मुख्य वजह यह है की भारत की गरीब जनता को कठिन समय में या फिर किसी छोटे मोठे बिज़नेस के लिए दर दर भटकने की जरुरत न पड़े. अगर आपको कभी लोन जरुरत पड़ी है तो आपको यह पता ही होगा की किस तरह बैंक लोन के लिए लोगों को परेशान करते है. इस मुश्किल समय में तो कुछ बैंक और एजेंट इस लोन अमाऊंट में से आधे पैसे तो हड़प ही लेते है. आपके इसी समस्या को समझते हुए सरकारने गरीब और मिडलक्लास जनता के एक PM Aadhar Card Loan Yojana को शुरू किया है.
इस योजना के अंतर्गत आपको सिर्फ अपने आधार कार्ड के गॅरेंटी पर 2 लाख रूपये तक का लोन मिलनेवाला है. बात सिर्फ लोन की नहीं है इस योजना में सरकार आपको बहुत अच्छी सबसिडी भी देनेवाली है. अगर आप ग्रामीण यानि छोटे गांव से हो तो आपको लोन अमाउंट पर 35% तक की और अगर शहरी भाग से हो तो आपको 25% तक की बहुत ही बढ़िया सबसिडी दी जानेवाली है. इस बढ़िया लोन और योजना के लिए आपको किसी भी गारंटी की जरुरत नहीं पडनेवाली है. इस लोन को अगर आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन या फिर बैंक में जाकर भी ले सकते हो.
PM Aadhar Card Loan Yojana के तीन भाग
प्रधानमंत्री की इस योजना को भारत सरकारद्वारा तीन प्रकार में बता गया है. यह तीनों भाग अलग अलग करने की वजह लोन के लगनेवाली राशी और उपभोक्ता का उद्द्येश्य क्या है इस पर आधारित बनायीं गयी है. इन तीनों प्रकार को अलग नाम भी दिए गए है जिसमे शिशु, किशोर और तरुण योजना इन तीन योजनाओं का समावेश किया गया है.
1. शिशु योजना :- इस योजना में उपभोक्ता को सबसे कम लोन अमाउंट का वितरण किया जाता है. शिशु योजना में उपभोक्ता को बैंक की तरफ से 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का बिना गारंटी का लोन दिया जाता है.
2. किशोर योजना :- भारत सरकार के इस योजना अंतर्गत उपभोक्ता को 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का मीड रेंज ला लोन दिया जाता है.
3. तरुण योजना :- PM Aadhar Card Loan योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा लोन राशी यानि की 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक का लोन आपको तरुण PM Aadhar Card Loan योजना के अंतर्गत दिया जाता है.
PM Aadhar Card Loan Yojana में ब्याज दर कितना होता है ?
प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना में आपको मार्किट में से जो ब्याज दरें चल रही है उससे काफी सस्ता इंटरेस्ट रेट मिलनेवाला है. बात जब PM Aadhar Card Loan Yojana के तहत आकारें जानेवाले लोन इंटरेस्ट या ब्याज की आती है तो आपके अलग अलग बैंक के हिसाब से आपको 7% से 12% तक का सस्ता ब्याज आकारा जानेवाला है. इस बढ़िया स्किम में आपको कोई भी गारंटी देने की जरुरत नहीं पड़नेवाली है, इसके साथ ही आपको बड़ी सबसिडी भी दी जाती है.
प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
वैसे तो नाम से हमें समझ में आता है की यह लोन हमें आधार कार्ड के ऊपर मिलनेवाला है लेकिन इसके साथ ही आपको कुछ और भी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़नेवाली है. इस डाक्यूमेंट्स की लिस्ट निचे दी गयी है.
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. निवासी प्रमाणपत्र
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. 6 मंथ की बैंक स्टेटमेंट
6. इनकम सर्टिफिकेट
PM Aadhar Card Loan Yojana में आवेदन कैसे करें ?
PM Aadhar Card Loan Yojana में आवेदन करने के दो मुख्य मार्ग है जिसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन इनका समावेश होता है. चलो तो फिर हम इस दोनों प्रकार के आवेदनों में आपको किस तरह आवेदन करना है वह हम stepwise समझने की कोशिश करेंगे.
1. ऑनलाइन तरीकेसे PM Aadhar Card Loan Yojana में आवेदन कैसे करे ?
- प्रथमतः आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से अपने बैंक के official वेबसाइट को विजिट करना है.
- उस वेबसाइट पर आपको दिख रहे Loan या फिर Apply For loan इसमेंसे जो पर्याय दिखता है उसपर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको लोन के प्रकार का चुनाव करना है, उसी सम्बंधित लगनेवाली कुछ जानकारी को फील करना है.
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको आपका आधार कार्ड नंबर, नाम, पता, मोबाइल नंबर और आखरी में लोन राशि को डालना है और Apply इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर इस लोन सैंक्शन का SMS या कॉल आएगा जिसके बाद आपको अपनी उसी बैंक में ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स को लेकर जाना है.
- बस इतनी सी प्रोसेस होने के बाद आखरी में आपको बैंक कुछ वेरिफिकेशन करने के बाद आपको आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा कर देगी.
2. ऑफलाइन तरीकेसे PM Aadhar Card Loan Yojana में आवेदन कैसे करे ?
- ऑफलाइन तरीके से इस योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको आपकी बैंक के ब्रांच में जाना है.
- वहां पर जाने के बाद आपको बैंक अधिकारी से PM Aadhar Card Loan योजना के अंतर्गत लोन लेने के बारे बोलना होगा. उसके बाद वह अधिकारी आपको एक फॉर्म देगा.
- उस फॉर्म में आपको सभी जानकारी को जैसे की मोबाइल नंबर, पता, नाम, आपका व्यवसाय, लोन लेने का उद्देश्य और लोन राशि इस तरह के सभी जानकारी को भरना है.
- इस फॉर्म के साथ ही आपको ऊपर लिस्ट में दिए गए सभी दस्तावेजों को जोड़ना है और इस फॉर्म को उसी अधिकारी के पास जमा करना है.
- बस इतना प्रोसेस और आखरी में वेरिफिकेशन होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में आपकी लोन राशि जमा हो जाएगी.