E Shram Card Payment Status Check : भारत सरकारद्वारा चलाई जानेवाली ई-श्रम कार्ड योजना यह एक बहुत ही लोक कल्याणकारी योजना है. इस योजना में भारत के सभी श्रमिकों का पहली बार विचार किया गया है और उन्हें इस योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता की जाती है. आर्थिक सहायता के रूप में सभी श्रमिकों को महीने को कुछ रकम की क़िस्त दी जाती है. चलो तो फिर आज की पोस्ट में हम ई-श्रम कार्ड योजना के इस पेमेंट स्टेटस के बारे में जाननेवाले है.
ई-श्रम कार्ड योजना पेमेंट स्टेटस चेक करना मतलब आपकी क़िस्त मंजूर हुई है क्या और ट्रांसफर की गयी है क्या इसके बारे में जानना होता है. जैसे की भारत सर्कार इस योजना के अंतर्गत सभी श्रमिकों को हर महीने पेंशन देती है, यह पेंशन राशी आपको भी मिली है क्या नहीं यह पता लगाना भी जरुरी है. अगर आपको यह पेंशन राशि नहीं, मिली तो आप ई-श्रम कार्ड योजना पेमेंट स्टेटस चेक करके आपके पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते है.
सिर्फ आधार कार्ड पर दे रहे है मोदीजी सस्ते इंटरेस्ट पर लोन सभी को मिलेगा
E Shram Card के लाभ
ई-श्रम कार्ड योजना मुख्यतः जो श्रमिक वर्ग एकत्रित नहीं है यानि की असंघटित है उन्हें कई सारे महत्वपूर्ण लाभ देता है. इस योजना का मक्सत ही इन असंघटित श्रमिकों को आर्थिक सहाय करना और विविध सुविधा प्रदान करना यह है. इनमे से कुछ सुविधा और लाभ निचे दिए गए है.
- वित्तीय सेवा : ई-श्रम कार्ड सभी श्रमिकों को बैंको तक पहुंचाकर उन्हें साक्षर तथा बैंकिंग सुविधाओं का लाभ देता है. तथा यह कार्ड श्रमिकों को माइक्रो क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा भी प्रदान करता है.
- सरकारी मान्यता : यह कार्ड सभी असंघटित श्रमिकों को जैसे की घरेलु कामगार, बांधकाम श्रमिक, और रास्ते पर के छोटे मोठे गाड़ेवालोंको सरकारी मान्यता देता है.
- सामाजिक सुरक्षा : इस कार्ड की मदद से सभी श्रमिकों को सामाजिक और सरकारी योजना जैसे की हेल्थ योजना, बिमा कवरेज, और विविध पेंशन का लाभ मिलता है.
- विविध राज्य लाभ : इस कार्ड का लाभ आप पुरे देश में ले सकता है, जो की केंद्र सरकारद्वारा संचालित है. अगर आप दूसरे राज्य में भी जाते है तो वह भी श्रमिकों को इस कार्ड का लाभ मिलनेवाला है.
राज्य के पिछड़े वर्ग के युवाओं को 50,000/- रूपये की आर्थिक मदद मिलेगी, आवेदन करे ऐसे
ई-श्रम कार्ड के लिए कौन पात्र हो सकता है ?
अगर आप भी इस योजना का उपभोग लेना चाहते हो तो निचे दी गयी सभी पात्रताओं को आपको पूरा करना जरुरी है.
- असंघटित प्रकार के सभी श्रमिक इस योजना का लाभ उठा सकते है, इनमे घरेलु कामगार, बांधकाम श्रमिक, और रास्ते पर के छोटे मोठे गाड़ेवाले इनका समावेश होता है.
- इस योजना के अंतर्गत कुछ योजना में पेंशन जमा करने हेतु बैंक अकाउंट होना जरुरी है.
- इस योजना में कोई भी आयु मर्यादा का बंधन दिया गया नहीं है.
- आपके पास आधार कार्ड और आपके नाम के ऊपर का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरुरी है.
सिर्फ इन लोगो को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपए अपना नाम देखे लिस्ट में
E Shram Card Payment Status Check कैसे करे
E Shram Card योजना के अंतर्गत आपको जो payement किया गया है उसे जानने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- ई-श्रम के Official वेबसाइट को विजिट करे.
- आपको जो श्रमिक लॉगिन डिटेल्स दिए गए है उससे आपके खाते पर लॉगिन करे.
- लॉगिन करने के बाद My Account या फिर Balance Inquiry इन जैसे ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आपको आपके E Shram Card Payment का Status बहुत आसानीसे मिल जायेगा.
- अगर आपको इस प्रक्रिया में कोई दिक्कत आती है तो आपको E Shram सहायता केंद्र को भेट देनी पड़ेगी.
- बस इतने आसान तरीकेसे आप आपका E Shram Card Payment Status Check कर सकते हो.