Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2024 : आप लोगों को हम से आर्टिकल में पुलिस कांस्टेबल के सिलेबस के बारे में बताने वाले हैं तथा इसके साथ ही हम आप सभी लोगों को पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं मतलब की पुलिस कांस्टेबल से जुड़ी सभी सवाल का जवाब आप इस आर्टिकल में प्राप्त कर सकते हैं तो अगर आप लोग भी पुलिस कांस्टेबल का परीक्षा फॉर्म भरा है तो इस आर्टिकल को जरूर अंतर्गत अध्ययन कर सकते हैं।
और इस आर्टिकल की सहायता से आप लोग Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2024 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं तथा पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा पैटर्न क्या रहने वाला है इसके बारे में भी हम आप लोगों को इस आर्टिकल में बताने वाले हैं तो जितने भी स्टूडेंट लोग पुलिस कांस्टेबल के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न तथा तैयारी के टिप्स जानना चाहते हैं वह सभी स्टूडेंट लोग इस लेख पर अंत तक बने रहिए।
Gujarat Police Constable Syllabus and Exam Pattern 2024 – परीक्षा पैटर्न
- पेपर ऑनलाइन होता है ।
- तथा कुल नंबर होता है 300 ।
- और प्रश्न की कुल संख्या 200 होता है ।
- बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल रहता है ।
- 3 घंटे में परीक्षा देना होता है।
- गलत करने पर 0.25 अंक कट जाएगा।
- यानी इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होता है।
- उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य है।
Exam Pattern
Part | Syllabus | Marks |
---|---|---|
पेपर A | रीजनिंग और डाटा इंटरप्रिटेशन | 30 अंक |
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड | 30 अंक | |
कंप्रेशन इन गुजरात लैंग्वेज | 20 अंक | |
कुल | 80 अंक | |
पेपर B | द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया | 30 अंक |
करंट अफेयर्स साइंस और टेक्नोलॉजी जनरल नॉलेज | 40 अंक | |
हिस्ट्री कल्चरल हेरीटेज एंड geography ऑफ गुजरात और भारत | 50 अंक | |
कुल अंक | 120 अंक |
Unarmed Police Sub Inspector Exam Pattern
Paper | Name of Paper | Marks | Time |
---|---|---|---|
प्रथम | जनरल स्टडीज ( एमसीक्यू ) | 200 अंक | 3 घंटा |
द्वितीय | गुजरात और इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स ( डिस्क्रिप्टिव ) | 100 अंक | |
कुल एक | 300 अंक |
Paper 1 – General Studies (MCQ Exam Pattern
Paper 1 – Part B
- प्रथम टॉपिक का नाम रिजनिंग और डाटा स्टेशन की कुल अंक 50 है और इसका एमसीक्यू 50 है।
- दूसरा टॉपिक के नाम की क्वांटिटी ऐप्टिट्यूड जिसकी कुल नक 50 है और MCQ 50 है।
- पास होने के लिए 40% अंक लाना है ।
- और नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक है।
Paper 1 – Part B
- इसमें प्रथम टॉपिक का नाम The Constitution of India and Public Administration जिसकी कुल अंक 25 है और MCQ 25 है।
- दूसरी टॉपिक का नाम History, Geography, Cultural Heritage जिसकी कुल अंक 25 है और MCQ 25 है
- इसमें तीसरी टॉपिक का नाम Current Affairs and General Knowledge है तथा इसकी कुल अंक 25 है और MCQ 25 है।
- इसमें चौथ टॉपिक का नाम Current Affairs and General Knowledge और इसकी कुल अंक 25 तथा MCQ 25 है।
- कॉल टॉपिक की संख्या 100 कुल अंक की संख्या 100 और कुल MCQ की संख्या 100 है।
Paper 2 – GUJARATI and ENGLISH LANGUAGE SKILL (DESCRIPTIVE)
PART-A (Gujarati Language skill)
- इसमें प्रथम टॉपिक का नाम Essay (350 Words) है जिसकी कुल अंक 30 है ।
- इसमें द्वितीय टॉपिक का नाम Precis Writing (Gujarati है जिसकी कुल अंक 10 है ।
- इसमें तीसरी टॉपिक का नाम Comprehension (Gujarati and English) है जिसकी कुल अंक 10 है ।
- इसमें चौथी टॉपिक का नाम Report Writing (Gujarati) है जिसकी कुल अंक 10 है ।
- इसमें 5 टॉपिक का नाम Letter Writing (Gujarati) है जिसकी कुल अंक 10 है ।
PART-B (English Language skill)
- इसमें 6थ टॉपिक का नाम Precis Writing (English) है जिसकी कुल नंबर 10 है।
- इसमें 7th का नाम Translation (From Gujarati to English) है जिसकी कुल नंबर 10 है।
- इसमें 8थ टॉपिक का नाम Comprehension (English) है जिसकी कुल नंबर 10 है।
- कुल अंक मिलकर 100 हुआ।