5 रुपये में अस्थायी घर दे रही है सरकार, निर्माण श्रमिकों को बड़ा आसरा देगी यह नयी श्रमिक बसेरा योजना

श्रमिक बसेरा योजना : आज गुरुवार 23 जुलाई 2024 को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नरेंद्र मोदी के रास्तों पर चलते हुए जनकल्याण हेतु एक नयी योजना श्रमिक बसेरा योजना की घोषणा की है. इस योजना के अंतर्गत 15,000 निर्माण श्रमिकोको (कंस्ट्रक्शन वर्कर) 5 रुपये प्रतिदिन यानि की 150 रुपये महीनेसे अस्थायी घर मिलनेवाला है. Gujarat Shramik Basera Yojana

चार शहर जिनमें शुरू हो रही है श्रमिक बसेरा योजना Gujarat Shramik Basera Yojana

इस योजना के अंतर्गत गुजरात के मुख्यमंत्रीने वड़ोदरा, गांधीनगर, अहमदाबाद, और राजकोट इन बड़े शहरो में 17 आवासीय संरचनाओं का अपने हाथों भूमिपूजन भी किया है. अहमदाबाद के जगतपुर इस इलाके में भूपेंद्र पटेलजी ने इस बड़ी योजना के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही और भी कुछ बड़ी योजनाओं की घोषणाएं भी इस वक्त उन्होंने की है.

श्रमिक बसेरा योजना का ऑनलाइन पोर्टल Gujarat Shramik Basera Yojana

इस योजना को सभी गरीब श्रमिकों तक पहुँचाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया गया है. मुख्यमत्रीजीने अपने कार्यक्रम में यह भी कहा की जब इस घरों का कंस्ट्रक्शन पूरा हो जायेगा और सभी सुविधाएं भी उपलब्ध होगी तब लगभग 15,000 श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत अस्थायी घरे दिए जायेगे. इस घरो के लिए उपभोक्ताओं से सिर्फ दिनके सिर्फ 5 रुपये और भी नाममात्र स्वीकारे जायेंगे.

श्रमिक बसेरा योजना का बजट और नयी पीढ़ी की ग्रोथ

उन्होंने अपनी सभा में यह भी बताया है की अगले 3 साल के कार्यकाल में वह लगबघ 3 लाख निर्माण श्रमिकों को ऐसे ही घर बनाके देने की योजना है. इस पूरी प्रक्रिया और श्रमिक बसेरा योजना में कुल 1,500 करोड़ रूपये का बजट जारी किया है. इसके साथ ही अगले कुछ समय में मैं यह योजना बाकि श्रमिक बंदूके लिए भी लाने की सोच रहा हु.

इस योजना का महत्त्व बताते हुए उन्होंने कहा की जिस तरह निर्माण श्रमिकों का जीवन आये दिन अस्थिर होता जा रहा है, यह योजना उनके जीवन में साक्षर स्थिरता लाता हुआ दिखाई देनेवाला है. श्रमिक बसेरा योजना इन भाईओ के स्वास्थ्य, वित्तीय और रहिवास में एक बड़ा बदल लानेवाली है, जिसके चलते उनकी नयी पीढ़ी भी बड़े सपने देखने में कामयाब रहनेवाली है.

श्रमिक बसेरा योजना के लिए लगनेवाले दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निर्माण श्रमिक कार्ड
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आयडी

श्रमिक बसेरा योजना में आवेदन कैसे करे

  • गुजरात सरकार के E निर्माण पोर्टल पर आपको जाना है.
  • वेबसाइट पोर्टल पर जाने के बाद ‘Register Yourself’ इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद ओपन हुए नए पेजपर आपको आपका नाम, बर्थ डेट, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आयडी, और नया पासवर्ड यह सब जानकारी फिल करनी है.
  • इसके बाद User Type इस विकल्प में आपको Construction Worker इस पर्याय का चुनाव करना है.
  • आखरी में स्क्रीन पर दिख रहे Captcha फिल करके Register बटन पर क्लिक करना है. इस तरह आप इस योजना के लिए रजिस्टर हो जाओगे.

Leave a Comment